शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में "विशेष स्वच्छता अभियान" चलाया जाएगा
आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं अन्य वेक्टरों जनित रोगों के रोकथाम हेतु दिनांक 10, 11 एवं 12 जुलाई 2020 को समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा समस्त ईओ, एडीओ पंचायत के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये गए कि अपने-अपने समस्त वार्डों में साफ-सफाई एवं फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही जल भराव न हो इसके लिए भी व्यवस्था कर लें, एण्टी लार्वा स्प्रे की व्यवस्था भी पहले से कर लें। डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम व मजरे में साफ-सफाई की व्यवस्था करायें, इसके लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर लें। इसी के साथ ही यह भी निर्देश दिये गए कि गलियों से भी कचड़े की सफाई करायें और सड़कों पर कूड़े का ढ़ेर न होने पाये।

No comments