पुलिस टीम पर हमला करने वाले 4 फरार आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक गांव में बीते शुक्रवार को दो पक्षो में मारपीट हो गई थी। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शान्ति व्यवस्था बनाने के दौरान एक पक्ष द्वारा पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हुए थे। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी। पुलिस बल पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
उ0नि0 अनुपम जायसवाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर रविवार को खालिसपुर से उक्त घटना के आरोपी कविन्द्र राजभर पुत्र स्व0 जीता राजभर, रामबचन राजभर पुत्र स्व0 पंचम राजभर, संजय राजभर पुत्र श्रवण राजभर, मुकुन्दचन्द्र राजभर पुत्र स्व0 दलसिंगार निवासीगण आंवक थाना रानी की सराय को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे आवश्यक पुछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायलय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
No comments