Breaking Reports

1.5 लाख रुपए की अवैध देशी शराब व चार पहिया वाहन के साथ दो गिरफ्तार



आजमगढ़ : सरायमीर थाने की पुलिस ने पुलिस बूथ कस्बा सरायमीर के बगल से 40 पेटी (1800 शीशी) कुल 360 लीटर अवैध देशी शराब सहित दो अपराधियों राजकुमार तिवारी पुत्र स्व0 रामलखन तिवारी निवासी बभनगांवा देहात, सुल्तानपुर व भगवान दास यादव पुत्र स्व0 प्रभूदीन यादव निवासी सुखचैन का पूर्वा कूरेभार, सुल्तानपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।  
 गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राजकुमार तिवारी व भगवान दास द्वारा काफी समय से लुक-छिपकर अवैध शराब की तस्करी व बिक्री का कार्य किया जा रहा था। पुलिस की मुखबिरी व मुस्तैदी के चलते दोनों को बीते मंगलवार को अवैध शराब की पेटियों के साथ पकड़ लिया गया।

No comments