Breaking Reports

6 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संख्या 387



आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 06 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति  मौलाना आजाद नगर महाराजगंज, एक व्यक्ति गोसाईगंज लालगंज, एक व्यक्ति सुम्भी, रानी की सराय, दो व्यक्ति महाजनी टोला सरायमीर, एक व्यक्ति सुरसी भदुली, जाफरपुर के रहने वाले हैं। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 387 हो गई है।

No comments