अन्तर्जनपदीय चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाला 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी सारिक उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली वर्ष 2018 में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अपराध जगत में प्रवेश किया। तब से अलग-अलग जनपदो में लगातार चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता था। पूर्व में जनपद गाजीपुर के थाना कोतवाली से पुलिस गिरफ्त से फरार भी हो चुका है जिस 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था और वाराणसी में गिरफ्तार होकर जमानत पर बाहर आया था। वर्तमान में थाना जीयनपुर की घटित लूट की घटना में वांछित चल रहा था। जिस पर जिले में भी 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में उ.नि. कमल नयन दूबे व उनकी टीम द्वारा सारिक उर्फ मोनू को कटरा टडिया मोह तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त अपराधी के पास से एक 315 बोर तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।
पूछताछ में सारिक ने बताया कि अभी हाल में ही जनपद वाराणसी में जेल गया था। इससे पहले जनपद गाजीपुर के थाना कोतवाली से पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था, जिसके उपरान्त उस पर पूर्व में भी 25000.00 रुपये का इनाम जनपद गाजीपुर से घोषित किया गया था। थाना जीयनपुर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ लूट की घटना को कारित किया था जिसमें अभियुक्त व उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो चुके है। थाना जीयनपुर से भी 25000.00 रुपये का ईनाम मेरे ऊपर घोषित किया गया था। इसी डर से मै फरार चल रहा था। कल मैं तमंचा लेकर घर आया था पुलिस की सक्रियता देखकर किसी सुरक्षित जगह पर भागने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
No comments