Breaking Reports

पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला आरोपी गिरफ्तार



आजमगढ़ : जीयनपुर थाना क्षेत्र के मझौवा निवासी सुभाष राम पुत्र तपसी ने बीते सोमवार को स्थानीय थाने पर सूचना दिया कि उसकी पुत्री को उसका पति सुनील कुमार पुत्र तुफानी निवासी राजूपट्टी द्वारा कई दिनों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी प्रताड़ना से पुत्री ने जीवन से निराश होकर कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर पुलिस द्वारा स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। 
जिसके क्रम में आज शुक्रवार को उ0नि0 उमेश कुमार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त से सम्बन्धित आरोपी सुनील कुमार को चुनहवां चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 गिरफ्तार आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी मुझसे प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है।

No comments