कमिश्नर, डीएम व एसपी ने कंटेनमेंट जोन एवं साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के साथ सिविल लाइन, चौक व बदरका कंटेनमेंट जोन एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु से जागरूक करने की जरूरत है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु 2 गज की दूरी जरूर रखें।
No comments