Breaking Reports

अवैध तमंचा व चोरी की 4 मोटरसाईकिल के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार



आजमगढ़ : कप्तानगंज थाने की पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गयी चार मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के निर्देशन में आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज आन्नद सिंह अपने टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोरा पुलिया के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति वाहनों के साथ खड़े है। जिसकी जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम मौके पर गयी और उसके द्वारा पूछताछ शुरू करते ही वहां मौजूद चार मोटरसाईकिल सवार बदमाशो में से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा विफल कर दिया और चारों को गिरफ्तार किया गया। चारों के पास से एक-एक चोरी की मोटरसाईकिले बरामद हुई हैं, जिन्हे वह कहीं बेचने की फिराक में जाने वाले थे। पूछताछ में चारों ने अपना नाम सिकन्दर गौड़ पुत्र मिट्ठू गौड़ निवासी बरईपुर, अजय यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी मड़या थाना कन्धरापुर, आयुष यादव पुत्र चन्द्र भूषण यादव निवासी बाले पट्टी थाना कप्तानगंज, नन्दलाल यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज बताया। गिरफ्तार अजय यादव के पास से पुलिस टीम के ऊपर फायर किया गया एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है।  अभियुक्तगण का जनपद में मोटरसाईकिले चोरी कर अन्यत्र बेचने का एक गैंग है। पुलिस द्वारा उसके सम्बन्ध में और जानकारियां एकत्र की जा रही है।

No comments