Breaking Reports

अगल-अलग थानों के टाप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर दो गिरफ्तार



आजमगढ़ : आज गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज ज्ञानू प्रिया व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाने का टाप टेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर हरेन्द्र यादव  पुत्र स्व0 अक्षयबर यादव ग्राम शुम्भी(भरपुरवा) थाना जहानागंज को रविदास मठ ग्राम कोल्हूखोर से गिरफ्तार किया है। हरेन्द्र के पास से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। 
 गिरफ्तार हरेन्द्र यादव ने पूछताछ में बताया कि पूर्व में भी लूट, चोरी, छिनैती, हत्या जैसे संगीत अपराध कारित करता था जिसके सम्बन्ध में कई थानो पर मुकदमें पंजीकृत है। इन्ही अपराध के कारण तमाम लोगों से दुश्मनी हो गयी है इसलिये अपनी सुरक्षा के लिए यह तमंचा व कारतूस अपने पास रखा था।

थाना अहरौला

वहीं, थानाध्यक्ष अहरौला ब्रह्मदीन पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 प्रभात चन्द्र व उनकी टीम बसही बाजार के पास से मुखबिर की सूचना पर अंकित निषाद पुत्र हनुमान निषाद निवासी शम्भूपुर पुरा बोहरबान थाना अहरौला को संदिग्ध अवस्था में हल्की मुठभेड़ के बाद एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूत एवं एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
  अंकित निषाद के सम्बन्ध में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी बसही बाजार, केदारपुर नहर पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए आवश्यक प्रबन्ध के साथ जब अंकित के पास पहुँचें और पुछताछ करना चाहे त्यो ही अंकित द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया परन्तु पहले से सतर्क पुलिस टीम द्वारा हमले से अपना बचाव करते अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। अंकित थाना अहरौला का टाप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके ऊपर जनपद के विभिन्न थानो सहित आस पास के कई जनपदो में चोरी, नकबजनी, लूट, जहरखुरानी एवं छेड़खानी तथा जानलेवा हमले के दर्जनो मुकदमें दर्ज है।

No comments