आजमगढ़ में कोरोना 400 पार, 18 नये कोरोना संक्रमित पाये गये
आजमगढ़ : जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। गुरूवार को 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिले में कुल संख्या 405 पहुंची।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 18 लोगों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति टोडरपुर बसनारी, एक व्यक्ति सुरसी जाफरपुर पल्हनी, दो व्यक्ति आसिफगंज चौक, एक व्यक्ति मित्तनपुर रानी की सराय, एक व्यक्ति कोडर रानी की सराय, चार व्यक्ति हुसैनाबाद निजामाबाद रानी की सराय, दो व्यक्ति सुराय रानी की सराय, एक व्यक्ति जमीन कटघर रानी की सराय, एक व्यक्ति मिर्जापुर, एक व्यक्ति चीउटही मुबारकपुर, एक व्यक्ति अवांव सठियांव, एक व्यक्ति वार्ड नं0-10, हरबंशनगर, मेंहनगर तथा एक व्यक्ति जीयनपुर आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।
No comments