अपहृता के साथ फरार युवक गिरफ्तार
आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मईखरगपुर गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र रामचन्दर ने बीते गुरूवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 21.07.2020 को मेरी लड़की को मेरे ही गांव के अंकुर पुत्र राजू, बहला-फुसला कर कही भगा ले गया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज शुक्रवार को उ0नि0 विजय प्रकाश मौर्य चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी अंकुर पुत्र राजीव ग्राम मईखरगपुर तथा अपहृता को गोसाई की बाजार नहर पुलिया के पास से समय 09.50 बजे गिरफ्तार एवं बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पूछताछ में आरोपी अंकुर ने बताया कि वह अपहृता लड़की से दो-तीन महीने से सम्पर्क में था। दिनांक 21.07.20 को शाम लगभग 7 बजे अपनी बाइक से उसके घर के पास आया था और अपहृता लड़की को बुलाकर उसको साथ लेकर चला गया।

No comments