बाजार में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के चड़ई गांव निवासी सत्यदेव यादव पुत्र रामबचन यादव ने बीते बुधवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 22.07.2020 को मोतीगंज बाजार में उसके विपक्षी आये और पुराने विवाद में अचानक लाठी-डण्डा से मुझे तथा मेरे गांव के कई लोगों को मारने पीटने लगे विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली भी चलाये जो संजय यादव को लगी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उ0नि0 अनुपम जायसवाल के द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
आज शुक्रवार को रानी की सराय थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोटवां फार्म से उक्त घटना के आरोपी किशन यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी परानपुर थाना निजामाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी किशन ने बताया कि दिनांक 22.07.20 को करीब 11.00 बजे हम और हमारे साथियों के द्वारा पुरानी विवाद को लेकर रंजीशन मोतीगंज बाजार के लोगों से मारपीट हुई व फायरिंग हुई। गिरफ्तारी की डर से थाना क्षेत्र को छोड़कर कही बाहर भागने के फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

No comments