Breaking Reports

कांटेक्ट ट्रेसिंग में आ रहे व्यक्तियों की शत-प्रतिशत कोरोना जांच कराये : डीएम


आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शहर में स्थित जीजीआईसी में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।


    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जाए, जो व्यक्ति कांटेक्ट ट्रेसिंग में आ रहे है उनका शत-प्रतिशत जांच कराएं। जिन-जिन व्यक्तियों की जांच एंटीजन किट से हो रहा है उनकी जांच रिपोर्ट को  एमओआईसी के माध्यम से प्रतिदिन पोर्टल पर शत-प्रतिशत फ़ीड कराने के लिये सीएमओ को निर्देश दिए गए। जो कंप्यूटर ऑपरेटर एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट को समय से पोर्टल पर फीड नहीं करता है तो उसका मानदेय रोकें। इसी के साथ ही जो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, उसकी मानिटरिंग की जाए उसमें व्यक्ति ना घूमें। कोरोना की जांच में तेजी लाएं।

No comments