अवैध कट्टा के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में सोमवार को थानाध्यक्ष व उनकी साथी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अपराधी योगेन्द्र कुमार पुत्र मकड़ी राम निवासी आराजी अमानी थाना महाराजगंज को हैदराबाद महाराजगंज बंधा आराजी आमानी मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध कट्टा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। उक्त अपराधी पर स्थानीय थाने पर हत्या, दुष्कर्म जैसे आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

No comments