आजमगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पास, 50 नये संक्रमित पाये गये
आजमगढ़ : जिले में गुरुवार को 50 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें तरवा और मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो डाक्टर सहित 13 स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं पर बाढ़ खंड के जेई, छह पुलिस कर्मी, तीन ब्लाक कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को शाम तक 50 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। इसमें सीएचसी मुबारकपुर की महिला डाक्टर व उसकी भांजी, पीएचसी तरवां के डाक्टर सहित नौ कर्मचारी, पीएचसी मिर्जापुर के तीन कर्मचारी, पवई ब्लाक में तीन कर्मचारी, पवई थाने के दो आरक्षी, फूलपुर कोतवाली के चार आरक्षी, बाढ़ खंड के एक अवर अभियंता भी शामिल हैं। इसके अलावा जोधी का पूरा, हाफिजपुर, सिधारी, मोहम्मदपुर के कलंदरपुर, कुकरसंडा सठियांव, तरौधी तहबरपुर, टीकापुर, गोदपुर बिलरियागंज, सठियांव मुबारकपुर, गजहड़ा सठियांव, नूरपुर बुतात सठियांव, देवरापट्टी अतरौलिया, मद्धोपुर लालगंज, पवई बाजार में एक-एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। देवरी मकदूमपुर सिकरौर सहबरी में दो, भुजही गांव में पांच, ओझौली सठियांव में तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1983 हो गई। इसमें से 961 एक्टिव केस हैं। 989 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 33 मरीजों की मौत हो चुकी है।
No comments