Breaking Reports

पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप



आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घोड़सहना मोड़ पर गुरुवार देर शाम पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन लोगों ने बोलेरो सवार बाप-बेटे को रोककर चाऊमीन खिलाया। इसके बाद पहले पिता को गोली मार दी। बदमाशों की गोली से पिता की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पुत्र को सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।



    देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हीरालाल पुत्र छोटू अपने 18 वर्षीय पुत्र तेज कुमार के साथ बोलेरों से कहीं गए हुए थे। लगभग सात बजे पिता-पुत्र घोड़सहना मोड़ पर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद तीन लोगों ने उन्हें रोका और चाऊमीन खिलाने का आफर दिया। पिता-पुत्र मौके पर गाड़ी रोक कर चाऊमीन खाए। इसके बाद हीरालाल उन तीन लोगों ने बातचीत करने लगा और पुत्र कुछ दूरी पर खड़ा था। इसी दौरान तीनों युवकों ने हीरालाल को गोली मार दी। गोली लगते ही हीरालाल मौके पर लहुलुहान होकर गिर गए। पिता को गोली लगते ही पुत्र जब आगे बढ़ा तो बदमाशों ने उसे भी दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए पुत्र तेज कुमार भागा लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर उसे भी गोली मार दी।
इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग जब तक पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते तब तक हीरालाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं पुत्र घायल था। लोगों ने उसे तत्काल सीएचसी टीकरगाढ़ ले कर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे कारण प्रधानी चुनाव की रंजिश बताया जा रहा है। वहीं सूचना घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

No comments