कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या पहुँची 3 हजार के पास, 56 नये संक्रमित मिले
आजमगढ़ : कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरूवार को भी 56 नये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गये सैम्पल में से 56 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें आरटी-पीसीआर, ट्रूनॉट और एंटीजेन किट से हुई जांच में रामपुर रजमों, लक्षिरामपुर, बरवा मेंहनाजपुर, खरिहानी, मेहनाजपुर, देंदुआ, लक्षिरामपुर, रानी की सराय के सराय ताजूद्दीनपुर, रसूलपुर, कप्तानगंज, पवई के रकबा, बिलरियागंज के गोरिया, निजामाबाद कस्बे, जीयनपुर के समंदपुर, सठियांव के अमिलो, मुबारकपुर के पुरानी बस्ती, सठियांव के गूजरपार, अजमतगढ़ के जमीन नुरहन, कोयलसा के सरैया रत्नावे, गेलवारा, घोरठ में, रामायन मार्केट में, सिविल लाइंस, लालगंज के गोला बाजार, चेवार, हरैया के बनावे, चक लालचंद, चांदपट्टी, भीलमपुर में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं। वहीं, शहर के कुर्माटोला, एलवल, फूलपुर कस्बा, लालगंज के उबारपुर, जल्दीपुर में दो-दो, डीडीएच, कोयलसा के मुखालिसपुर, तरवां के टोंडरपुर में तीन-तीन एवं मार्टीनगंज के रसूलपुर में चार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
जनपद में अभी तक कुल 2920 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें 2158 स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 713 पहुंच गई है। अब तक 49 मरीजों की मौत हुई हैं।

No comments