Breaking Reports

जिलाधिकारी ने स्टेडियम का किया निरीक्षण, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए की बैठक


आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति नियमावली 2020 के अन्तर्गत जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक की गई।

   इस अवसर पर समिति के कोष में वृद्धि के उपाय एवं साधनों पर विचार के लिए सदस्यों से बातचीत की गई। बैठक के दौरान जनपद में खेलकूद को बढ़ावा देने एवं स्टेडियम को और अच्छा बनाने तथा युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से समिति को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, ब्रम्हस्थान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टेडियम में निर्मित बैडमिन्टन हाल, सिन्थेटिक बास्केटबाल कोर्ट, जिम्नेजियम हाल एवं स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया गया। डीएम ने बैडमिण्टन हाल में जहाॅ-जहाॅ सीलन है उसे ठीक कराने के लिए उपजिला क्रिड़ा अधिकारी को निर्देश दिये गये एवं स्टेडियम में जो जगह है, उसके चारो तरफ टहलने के लिए पाथवे का भी निर्माण कराने के लिए भी निर्देश दिया गया, साथ ही स्टेडियम को साफ रखने के निर्देश दिये गये।

No comments