रंगदारी मांगने गये 09 आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम लपसीपुर निवासी गिरीश चौबे पुत्र जगदीश चौबे के घर शुक्रवार की सुबह दो चार पहिया वाहन से नौ लोग पहुंचे और दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे। पैसा न देने पर धमकी देने लगे। जिसके बाद गिरीश ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नौ लोगों पर रंगदारी के रुप में दो लाख रुपये मांगने मुकदमा पंजीकृत किया और कार्यवाही में जुट गई।
आज शुक्रवार को जहानागंज की पुलिस ने उक्त घटनाक्रम के वाछिंत अपराधी राधेश्याम पुत्र स्व0 सम्हारु ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद, बृजेश यादव पुत्र निक्कु यादव ग्राम बिलरियागंज थाना बिलरियागंज, राजेश यादव पुत्र देवनरायण यादव ग्राम गम्भीरवन थाना जहानागंज, कमलेश यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम सलारपुर थाना सिधारी, सन्तोष यादव पुत्र श्यामलली यादव ग्राम नत्थुपुर थाना रानी की सराय, अखिलेश गोड़ पुत्र जगदीश प्रसाद ग्राम नीबी थाना रानी की सराय, सूरज यादव पुत्र मुलचन्द्र यादव ग्राम ओहमपुर थाना सरायमीर, बृजेश कुमार यादव पुत्र छोटेलाल यादव ग्राम ओहदपुर थाना सरायमीर, रजनीकान्त यादव पुत्र रामप्रीत यादव ग्राम रसुलपुर बरवा थाना सरायमीर को घटनास्थल ग्राम लपसीपुर थाना जहानागंज से दो कार सहित गिरफ्तार किया गया है।

No comments