Breaking Reports

आजमगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार पार, 75 नये मरीज मिले


आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार 75 और नए मरीज मिले। नए मरीजों में शहर के 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यूबीआई ठेकमा के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। 



    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को 75 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ठेकमा यूबीआई के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह, सीएचसी मुबारकपुर का एक कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। वहीं, शहर के सिधारी मोहल्ले में तीन, अराजीबाग में सात, हीरापट्टी में दो, रैदोपुर कालोनी में सात, सदावर्ती मोहल्ले में तीन, ठंडी सड़क मड़या, बलरामपुर, हर्रा की चुंगी, भंवरनाथ माडल शाप, जानकीपुरम कालोनी, सिधारी बबुआन में एक-एक केस पाए गए हैं। मेहनगर कस्बे के हरिबंशनगर, नियाउज, मुबारकपुर, महराजगंज के कोतवालीपुर, शनिचर बाजार फूलपुर में एक-एक, जमीन कपारगढ़ अजमतगढ़ में तीन, सठियांव में दो संक्रमित मिले हैं।
इसी के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2059 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 979 हो गई। अब तक 1046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। शुक्रवार को तीन और की मौत के बाद मरने वालों की संख्या भी बढ़ कर 36 हो गई है।

No comments