Breaking Reports

बदमाशों ने बैंकमित्र से 1.70 लाख रुपये लूटे, मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण



आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बैंकमित्र से असलहे के बल पर 1.70 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना के समय बैंकमित्र यूबीआई अतरैठ से पैसा निकाल कर वापस लौट रहा था। लूट की घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 


    अतरौलिया थाना क्षेत्र के रिठिया गांव निवासी बैंकमित्र मिथलेश कुमार पुत्र विश्वनाथ की अटेहरा बाजार के पास दुकान है। शुक्रवार को दिन में 12 बजे वह यूनियन बैंक की अतरैठा शाखा पर पैसा निकालने पहुंचा। यहां उसने अपने खाते से 70 हजार रुपये निकाला। इसके साथ ही अपने मित्र वीरेंद्र बेलदार पुत्र धुनषधारी निवासी मकनहा का एक लाख रुपये लिया। कुल 1.70 लाख रुपये वह बैग में रखकर बाइक से अपनी दुकान के लिए निकला। अभी वह अटेहरा बाजार के पास ही पहुंचा था कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और असलहे के बल पर बदमाशों ने मिथलेश के पास से रुपये रखा बैग, आधार कार्ड व बैंक चेकबुक को छीन लिया और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। 
सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ के साथ ही अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी ग्रामीण ने बताया कि बैंक मित्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। तीन टीमें लुटेरों की तलाश में लगा दी गई है। जल्द ही इस लूटकांड का पुलिस खुलासा कर देगी।

No comments