Breaking Reports

आजमगढ़ में लगातार दूसरे दिन मिले 81 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1703



आजमगढ़ : जिले में दूसरे दिन रविवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार को 81 संक्रमित पाये गये हैं। शनिवार को भी इतनी ही संख्या में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 
    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल में से रविवार को भी 81 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के कर्मचारी के परिवार की दो महिलाओं समेत 14 साल का किशोर सहित पांच, राजकीय मेडिकल कालेज के तीन कर्मचारी, केंद्रीय विद्यालय हीरापट्टी के पास रहने वाले शिक्षक सहित परिवार के तीन लोग संक्रमित हैं।
शहर के सिधारी मोहल्ले में रहने वाले प्राइवेट डाक्टर सहित परिवार के दो साल के बच्चे समेत आठ, कोलघाट में तीन, पठखौली में कोरोना संक्रमित यूबीआई कर्मी के परिवार के तीन लोगों में पांच साल, दस साल के बच्चे के साथ 22 वर्षीय युवक, कोमल कालोनी पल्हनी में दो महिलाएं, रैदोपुर में दो, हीरापट्टी, भंवरनाथ, पांडेय बाजार, दलसिंगार, नरौली, मातवरगंज, बाजबहादुर, सम्मोपुर, सीताराम, हुसेनाबाद पल्हनी, कमिश्नर आवास, जेहरा महराजगंज, जहानागंज के इटौरा, धरवारा, मुहम्मदपुर के उमरी गनेशपुर, सठियांव, उदपुर फूलपुर, मिर्जापुर ब्लाक के जधोश, पारा सरायमीर, खालिसपुर बिलरियागंज में बसगीत जहानागंज, दौलताबाद, मंदूरी के एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। वहीं बिलरियागंज के गद्दोपुर में तीन महिलाओं सहित पांच, फूलपुर बाजार में पांच लोग, गंभीरपुर में दो व्यक्ति, रानी की सराय दो, अतरौलिया में तीन संक्रमित हुए हैं।
जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1703 हो गई है। एक्टिव मरीजों के संख्या एक हजार के करीब 996 पहुंच गई है। इसमें से 679 संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 28 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

No comments