घर में घुसकर गर्भवती महिला से मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी माधुरी पत्नी दिनेश आज सोमवार स्थानीय थाने पर तहरीर दी कि बीते 06 अगस्त की रात लगभग 8 से 9 बजे संजय निषाद पुत्र कन्ता निषाद निवासी रघुनाथपुर ने मेरे घर में घुसकर मुझे लात मूक्का व डण्डे से बुरी तरह मारा पीटा, जिसके चलते मेरे पेट में पल रहा चार माह का गर्भ गिर गया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी।
आज सोमवार को SHO देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में SI हौसिला प्रसाद सिंह अपने साथी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी मोलनापुर तिराहे के पास पीपल के पेड़ के पास खड़ा है तथा कहीं जाने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मोलनापुर तिराहे पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिसवालों को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम संजय निषाद पुत्र कन्ता निषाद बताया।

No comments