विकलांग महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने बीते शुक्रवार को स्थानीय थाने पर तहरीर दी की हरेन्द्र चौहान पुत्र रामविजय चौहान निवासी भिखईपुर थाना बहरियाबाद ने मेरे साथ शादी का झाँसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया व दो बार गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया तथा मेरा शोषण भी किया। उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
आज शुक्रवार को निरीक्षक अपराध अपने साथी पुलिस टीम के साथ उक्त मुकदमे के अभियुक्त हरेन्द्र चौहान को ग्राम भिखईपुर में बहरियाबाद तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

No comments