सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ : कोतवाली थाना के उ0नि0 प्रेम शंकर उपाध्याय अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बीते मंगलवार को हिन्दू देवी देवताओं पर फेसबुक के जरिए अभद्र कमेन्ट करने के सम्बन्ध में जो मुकदमा पंजीकृत है, उस मुकदमे से संबंधित आरोपी नरौली तिराहे पर खड़ा है। उक्त सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रितेश कुमार पुत्र शिवचन्द निवासी काशीपुर सठियांव थाना मुबारकपुर बताया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मनीष राव पुत्र शैलेश राव निवासी नूरपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ का दोस्त हुँ। उसी के फेसबुक पर किये गये धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट पर उसके उकसावे में आकर हमने भी हिन्दू धर्म के देवी देवताओ पर अपमानजनक टिप्पणी किया था। इस प्रकार आरोपी ने अपने जुर्म को स्वीकार किया हैं।

No comments