नवागत एसपी ने निजी वाहनों पर पुलिस व आर्मी लिखे गाड़ियों को किया सीज
आजमगढ़ : आज बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा थाना तरवां एवं जहानागंज क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अवैध रूप से प्राइवेट वाहनों पर पुलिस व आर्मी लिखे गाड़ियों को स्वयं चेक करके दोनों गाड़ियों को सीज कराया गया। एसपी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में प्राइवेट वाहनों पर अगर आर्मी अथवा पुलिस लिखी गाड़ी पाई गई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही साथ समस्त थाना प्रभारी अभियान चलाकर ऐसे गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

No comments