मुख्यमंत्री योगी ने जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में BSL-2 लैब का किया शुभारंभ
आजमगढ़ : जिले के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के माइक्रोलॉजी विभाग में BSL-2 लैब का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। इसी के साथ ही प्रदेश के 10 राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इसका शुभारंभ किया गया।
इस लैब के खुल जाने से प्रतिदिन 150 सैंपल्स की जांच की जा सकेगी तथा सैंपल से 24 घंटे के अंदर रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए एक टीम की तैनाती की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी लैब पूरी पारदर्शिता एवं क्षमता के साथ कार्य करें एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराएं और इस कार्य मे लगे लोगों का प्रशिक्षण करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ मण्डल के लोगों को बधाई दी।


No comments