Breaking Reports

कोरोना संक्रमण की जांच के लिए डीएम ने टेस्टिंग बूथ का किया उद्घाटन


आजमगढ़ : नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 10 स्टैटिक बूथ स्थापित किये गये हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को बदरका क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलसिंगार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने स्टैटिक बूथ का उद्घाटन किया गया। इस स्टैटिक बूथ पर एण्टीजन किट एवं आरटी पीसीआर की जांच प्रतिदिन किया गया जायेगा।


  यह बूथ नगर पालिका क्षेत्र के नरौली सोनकर बस्ती, कांशीराम आवास कुष्ठ कालोनी डाॅ0 एलजे यादव की गली, कांशीराम आवास आरटीओ के पीछे, कोर्ट मुहल्ला जालन्धरी क्षेत्र, क्षेत्र में वेस्ली स्कूल, बदरका क्षेत्र दलसिंगार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिधारी हाइडिल के पीछे, कांशीराम आवास रैदोपुर पुरानी जेल के पीछे, रेलवे स्टेशन आजमगढ़ तथा कालीनगंज में स्थापित किया गया है। इन बूथों पर कोई भी व्यक्ति जिसको कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं तो वह अपनी जांच पर 10:00 बजे से 4:00 बजे के बीच करा सकता है। 
नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में 75 टीमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच हेतु लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं।

No comments