नवागत एसपी पहुँचे बांसगांव, मृत ग्राम प्रधान के परिजनों से की मुलाकात
आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते पुत्र रामसुख की बीते 14 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में नवागत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया।
बता दें कि बीते 14 अगस्त को तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम बाइक सवार लोगों ने गांव से बाहर सुनसान स्थान पर ले जाकर गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाशों ने प्रधान के घर जाकर इसकी सूचना दी और फरार हो गए। ग्राम प्रधान की हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बोगरिया बाजार में जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस चौकी पर भी धावा बोल दिया। घटना के दो दिन बाद इसमें शामिल एक बदमाश विवेक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो बदमाश अभी भी फायर चल रहे हैं।

No comments