डीएम ने ठेले वाले दुकानदारों का पंजीकरण कराने का ईओ को दिया निर्देश
आजमगढ़ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक की।
मिनी औद्योगिक आस्थान के स्वतंत्र विद्युत फीडर से आवासीय व्यक्तियों को कनेक्शन दिया गया है, उसे हटाने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम खण्ड को निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही औद्योगिक आस्थान सर्फुद्दीनपुर में बन्द इकाईयों को चालू कराने के लिए नोटिस जारी करने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये। डीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये गये कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत जितने भी ठेले वाले दुकानदार हैं, उनका एक सप्ताह के अन्दर पंजीकरण कराते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि सभी का पंजीकरण करा दिया गया है।

No comments