Breaking Reports

दुर्ष्कम के बाद हत्या में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार




आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की पुत्री को सुभम गोड़ पुत्र चन्द्रभान गोड़ निवासी बनकट जगदीशपुर थाना कप्तानगंज घर से 15 अगस्त की रात को भगाकर ले गया और ताराबान पोखरे पर लड़की की मांग में सिन्दूर भरा उसके साथ उसके मामा बिन्दू गोड़ पुत्र रामजनम निवासी पुषडा खालसा व साथ में अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात था। युवती को मारकर तथा उसका बलात्कार कर पोखरे में फेक दिया। उक्त व्यक्ति की तहरीर के आधार पर 17 अगस्त को स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। जिसमें आरोपी शुभम गोड़ को पुलिस ने 19 अगस्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तथा उपरोक्त मुकदमे के सम्बन्ध में सन्दीप पुत्र बिन्दू गोड़ का नाम प्रकाश में आया है। 
जिसके क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस द्वारा उक्त मुकदमा के वांछित आरोपी बिन्दू गोड पुत्र रामजनम व सन्दीप गोड़ पुत्र बिन्दु गोड़ को शाहगढ से गिरफ्तार किया है।

No comments