जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन कराने के लिए डीएम ने फायर सर्विस के वाहनों को किया रवाना
आजमगढ़ : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 24 मार्च 2020 से ही लगातार फायर सर्विस द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनपद के हाटस्पाट क्षेत्रों, संवेदनशील क्षेत्रों, बाजार क्षेत्र, आवासीय स्थान एवं अन्य स्थान पर सेनेट्राईजिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक फायर सर्विस वाहनों द्वारा जनपद के कुल 912 स्थानो पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है।
इसी क्रम में आज शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय से 02 दिवस के विशेष अभियान के तहत सेनेटाईजेशन के लिए फायर सर्विस के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि फायर सर्विस के वाहनों द्वारा आज रोडवेज सड़क कोतवाली, बड़ादेव से चौक, तकिया से पहाड़पुर, पहाड़पुर से मुकेरीगंज, सदर अस्पताल सम्पूर्ण परिसर, सदर हास्पिटल गेट से इमरजेंसी तक, क्षय रोग सदर, ट्रामा सेण्टर, सदर अस्पताल रोड, आईसोलेशन वार्ड सदर, कोविड-19 कन्ट्रोल रुम सदर, आयुष विंग 108 की गाड़िया, सदर अस्पताल से दलालघाट, दलालघाट से पाण्डे बाजार, पीएनबी चैराहा, लाल डिग्गी तिराहा, पुलिस अधीक्षक नगर आवास, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आवास, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आवास, सिधारी कन्टेनमेंट जोन, रैदोपुर, कलक्ट्रेट, रोडवेज, नगर पालिका, नरौली तिराहा, हरबंशपुर, शंकर तिराहा, लाईफ लाईन कन्टेनमेंट जोन, हाईडील चैराहा, ब्रम्हस्थान परिसर, अली नगर मुबारकपुर, थाना मुबारकपुर का सम्पूर्ण परिसर, अमीलो खास मुबारकपुर, मोम्मदाबाद मुबारकपुर, बवाली मोढ़ मुबारकपुर, शांती चैक मुबारकपुर, रसूलपुर मुबारकपुर, नेवादा रोड मुबारकपुर, अम्बेडकर नगर मुबारकपुर, रोडवेज चौक मुबारकपुर, नगर निगम मुबारकपुर, कटरा रोड मुबारकपुर का सेनेटाइजेशन किया गया।

No comments