नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन व नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक द्वारा जूम ऐप के माध्यम से दो शिफ्टों में संचारी रोग एवं कोविड-19 में लगे नोडल अधिकारियों एवं सफाई से संबंधित समस्त ईओ नगर परिषद, नगर पंचायत एवं बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की गई। नोडल अधिकारी ने कहा कि जब बाजार बन्द हो तो उसके शटर पर भी सेनेटाइजेशन का कार्य करायें तथा जो भी लेबर मार्केट एवं साप्ताहिक बाजार हैं, वहाॅ पर सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा जाय तथा लोग घरों से अनावश्यक न निकलें इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा कोविड-19 के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करायें।

No comments