Breaking Reports

छेड़खानी व दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के चतुरपुर मघईपट्टी निवासी सोनम पुत्री राधेश्याम निषाद ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि गांव के ही अरविन्द कुमार निषाद पुत्र रामचेत निषाद उम्र 28 वर्ष ने  26 अगस्त की रात्रि 12 बजे घर में घूसकर उसके साथ छेड़छाड़ किया तथा हाथ से मुंह दबा दिया और धमकी दिया। शोर मचाने पर भाग गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर पुलिस ने 29 अगस्त को मुकदमा पंजीकृत किया था।

 
    इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा संज्ञान लेकर प्रभारी अतरौलिया आजमगढ़ को निर्देशित किया गया कि मुकदमे में नामित आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करें। आज सोमवार को स्थानीय थाने की पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरविन्द कुमार निषाद पुत्र रामचेत को चतुरपुर मघईपट्टी से गिरफ्तार किया है। 


पास्को एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार
  आज सोमवार को बरदह थाने की पुलिस क्षेत्र में चेकिग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पास्को एक्ट से सम्बन्धित आरोपी गपुचर पुत्र अब्बास निवासी बड़ौना थाना बरदह ग्राम बड़गहन मे मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस मुखबिर को साथ लेकर बड़गहन में पहुँचा तो मुखबिर बड़गहन मन्दिर के पास खड़े एक व्यक्ति के तरफ इशारा करके हट बढ़ गया। खड़ा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम गपुचर उर्फ अल्तमस पुत्र अब्बास बताया। 
  पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 28 अगस्त को ग्राम बरौना मे समय 12.00 बजे घर में अकेली लड़की को पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।

No comments