Breaking Reports

एसपी ने बीडीसी की हत्या में शामिल 3 अपराधियों समेत 7 पर 25-25 हजार का घोषित किया पुरस्कार


 आजमगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा जनपद में गैगेस्टर एक्ट व हत्या आदि से संबंधित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ऊपर 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

   पुरस्कार घोषित किये गये अपराधियों में निजामाबाद थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को बीडीसी सदस्य की हत्या में शामिल हत्यारे भी है। उक्त हत्या में फरार चल रहें 3 वांछित अपराधी अमित यादव पुत्र स्व0 जितेन्द्र यादव, गगन यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव निवासीगण बड़हरिया थाना निजामबाद एवं प्रमोद यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामदरश यादव निवासी बकिया लक्षिरामपुर थाना निजामबाद पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
 वहीं दीदारगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट के फरार चल रहें 04 वांछित अपराधी अंकित राजभर पुत्र विनोद राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, अंकुश गौतम पुत्र राजाराम गौतम निवासी पुष्पनगर थाना दीदारगंज, जितेन्द्र पुत्र बलिहारी निवासी भादो थाना दीदारगंज एवं शशि पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

No comments