नोडल अधिकारी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ की बैठक
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी के0 रविन्द्र नायक द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में जूम ऐप के माध्यम से समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में जल भराव हो रहा है, ऐसे जगहों में जल निकासी के लिए अस्थायी समाधान तुरन्त करें और जल निकासी के लिए स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रों में एण्टी लार्वा के लिए जले हुए डीजल का छिड़काव करायें, जिससे मच्छरों का विकास न हो।नोडल अधिकारी ने समस्त ईओ को निर्देश दिये कि कोविड-19 से यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसका अन्तिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के अनुसार कराना सुनिश्चित करें एवं अन्तिम संस्कार में सम्मिलित होने वाले लोगों को पीपीई किट उपलब्ध कराया जाय।

No comments