Breaking Reports

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज है दर्जनों मुकदमें


आजमगढ़ : अतरौलिया के बूढ़नपुर बाजार स्थित मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी व दवाएं चुरा ले गए थे, जिसके सम्बन्ध में मेडिकल स्टोर के मालिक स्वामीनाथ प्रजापति ने स्थानीय थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

    अतरौलिया थाना क्षेत्र के बडागांव निवासी स्वामीनाथ प्रजापति पुत्र रामलखन का बूढ़नपुर कस्बा में मेडिकल स्टोर है। 23 अगस्त की रात चोरों ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर काफी मात्रा में दवाएं, आर0 बी0 टोन सिरप, डेक्सोरेन्ज सिरप हिमोलेब फोर्ट सिरप, हार्लिक्स, देशी घी के साथ ही नकदी पर हाथ साफ किया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया। विवेचना में हनुमान निषाद पुत्र निहोर, शोभनाथ निषाद पुत्र लालदेव एवं पवन निषाद पुत्र रामनयन निवासी शंभुपुर थाना अहरौला का नाम प्रकाश में आया।
 आज गुरूवार को पुलिस क्षेत्र भ्रमण कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर हनुमान निषाद, शोभनाथ निषाद, पवन निषाद  को कोयलसा बाजार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से 3323 रूपये, एक लोहे का सब्बल, मेडिकल स्टोर से चोरी किये गये आर0 बी0 टोन सिरप, डेक्सोरेन्ज सिरप, हिमोलेब फोर्ट सिरप, हार्लिक्स, देसी घी आदि सामान बरामद किया है। तीनों चोर जौनपुर, अंबेडकरनगर व आजमगढ़ जिले में चोरी, जहर खुरानी आदि की घटनाओं को अंजाम देते हैं। हनुमान निषाद शातिर अपराधी है। उस पर विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

No comments