43 शीशी देशी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पवईं थाना उ0नि0 मनोज कुमार विश्वकर्मा व उनके साथी टीम को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति अवैध देशी शराब सफेद बोरे में लेकर अम्बेडकर मूर्ति के पास गालीबपुर मोड़ पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस गालीबपुर मोड़ पर पहुँची। वहां एक व्यक्ति अम्बेडकर मूर्ति के पास एक सफेद बोरा लिये खड़ा था। पुलिस वालो को अपनी तरफ आता देख बोरे को उठाकर वह भागना चाहा लेकिन पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रवीन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राजेश्वर सिंह निवासी भेलारा थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया। उसके पास से एक सफेद बोरे में 43 शीशी देशी अवैध शराब बरामद हुआ।

No comments