Breaking Reports

पुरस्कार घोषित व टॉप टेन अपराधी की सहायता करने वाला गिरफ्तार


आजमगढ़ : सिधारी थाने के निरीक्षक अपराध अंशुमान यदुवंशी अपनी साथी टीम के साथ नरौली चौराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कार्पियो में शातिर लूटेरा कल्लू फौजी उर्फ कालेश्वर एवं मुकेश सिंह व धनुषधारी सिंह जो रानी की सराय से पहलवान तिराहे होते हुए आजमगढ़ शहर में जायेगे।  सूचना मिलने पर पुलिस  पहलवान तिराहे पर पुहंचकर काली स्कार्पियो का इंतजार करने लगी। थोड़ी देर बाद एक काली स्कार्पियो आती हुयी दिखाई दी।  पुलिस बल द्वारा सड़क पर आकर स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया गया तो स्कार्पियो चालक पुलिस वालो को देखकर एकाएक ब्रेक लगा दिया जिसमें सवार दो व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भीड़-भाड़ एवं गलियो का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे तथा गाड़ी को घेरकर एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम धनुषधारी सिंह पुत्र रामबृक्ष सिंह निवासी लौदह इमादपुर थाना मेहनगर बताया तथा फरार व्यक्तियों का नाम मुकेश सिंह पुत्र नामवर सिंह निवासी ग्राम लौदह इमादपुर थाना मेहनगर, कल्लू फौजी उर्फ कालेश्वर सिंह पुत्र पारसनाथ निवासी देवकली थाना मेहनगर बताया।

 पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि फरार अभियुक्त कल्लू फौजी उर्फ कालेश्वर शातिर लूटेरा व टाप टेन अपराधी है। जो थाना बरदह के वांछित अपराधी और पुरस्कार भी घोषित है। इसी अपराधी को धनुषधारी सिंह व मुकेश सिंह किसी स्थान पर छिपाने के लिए ले जा रहे थे। 
  गिरफ्तार अभियुक्त ने पुछताछ बताया  कि मेरे और कल्लू फौजी के बीच पुरानी मित्रता है। कल्लू फौजी शातिर लूटेरा है। जो लूट में फरार चल रहा है। आज मै व मुकेश सिंह, कल्लू फौजी उर्फ कालेश्वर को छिपाने ले जा रहे थे।

No comments