Breaking Reports

थाने का टाप 10 अपराधी गिरफ्तार

              
आजमगढ़ : थाना बरदह पुलिस ने शातिर अपराधी सौरभ राय पुत्र बृजनाथ राय ग्राम तम्मरपुर थाना बरदह को गिरफ्तार किया है। जो स्थानीय थाने का टाप टेन अपराधी है। सौरभ राय जनपद में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र रखने जैसे  अपराध कारित करता है, जिससे सम्बन्धित जनपद के थाना देवगांव, दीदारगंज तथा बरदह पर कई मुकदमें दर्ज है।


   पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु अभ्यत अपराधियो एव वांछितो के गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार अपनी साथी टीम के साथ सरायमोहन की तरफ जा रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेसो नदी के पुल पर असलहे के साथ खड़ा है। किसी घटना कारित करने की फिराक में है।इस सूचना पर पुलिस बल बेसो नदी पुल पर पहुँची। एक व्यक्ति वहां पर पहले से मौजूद था जो कि पुलिस वालों को देखकर भागने लगा। पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेरकर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना सौरभ राय पुत्र वृजनाथ राय ग्राम तम्मरपुर थाना बरदह बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमन्चा देशी 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। सौरभ स्थानीय थाने का टाप टेन अपराधी है तथा वह हत्या, लूट, हत्या का प्रयास जैसे कई घटनाए कारित कर चुका है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

No comments