डी-69 गैंग का सदस्य एवं हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाने की पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो डी-69 गैंग का सदस्य एवं हिस्ट्रीशीटर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु अभ्यत अपराधियों एवं वांछितो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना बरदह पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गैगेस्टर अधिनियम से संबंधित वांछित अपराधी परवेज पुत्र फिरोज को उसके घर ग्राम बक्शपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अपराधी परवेज डी-69 गैंग का सदस्य एवं हिस्ट्रीशीटर है। जिसका लीडर फैजान उर्फ गुल्लू पुत्र कयूम ग्राम बक्शपुर थाना बरदह है। गैंग के अन्य सदस्य सोफियान उर्फ सोनू पुत्र नईम ग्राम बक्शपुर, आलम पुत्र इरशाद ग्राम उसरीखुर्रमपुर थाना बरदह, अबुजैश उर्फ आमिर उर्फ करिया पुत्र कयूम ग्राम बक्शपुर है।
पूछताछ में परवेज ने बताया कि आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपने साथियों के साथ अपराध कारित करता है।

No comments