Breaking Reports

जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार


                  
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सुरियाडीह निवासी शिवपूजन यादव पुत्र अयोध्या यादव ने बीते 13 अगस्त को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 13.08.2020 को सामुदायिक शौचालय का सरकारी जमीन में निर्माण कार्य चल रहा था कि उसी दौरान गांव के ही प्रमोद यादव पुत्र कन्हैया, कन्हैया यादव पुत्र अन्तू, चन्द्रदेव यादव पुत्र चन्द्रबली यादव व छोटेलाल वेनवंशी पुत्र बदरी तथा कुछ अज्ञात लोगों द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्रमोद यादव उपरोक्त द्वारा कट्टा से फायर कर दिया गया, जिसमें राजन यादव पुत्र बालचन्द्र यादव को गोली लग गयी तथा मुझे ईट पत्थर से मारकर घायल कर दिये और मेरे घर पर पहुंच कर भद्दी-भद्दी गालिया दिये। घर में घुसकर तोड-फोड़ किये तथा फायरिंग भी किये। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
 आज रविवार को वरिष्ठ उ0नि0 कृष्णानन्द प्रसाद व उनकी साथी टीम द्वारा उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया यादव पुत्र स्व0 अन्तु यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

No comments