भाई-भाभी ने मिलकर की हत्या, दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पल्थी निवासी प्रेमचन्द्र बरनवाल पुत्र जगननाथ बरनवाल ने बीते 11 अगस्त को अपने पुत्र अमर बरनवाल उम्र करीब 15 वर्ष के दिनांक 10.8.2020 को भोर में करीब 04.00 बजे बिना किसी से बताये कही चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बीते 12 अगस्त प्रेमचन्द्र बरनवाल द्वारा स्थानीय थाने पर आकर अपने पुत्र अमर बरनवाल की लाश घर के पीछे दक्षिण तरफ नाली में पड़े होने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया तथा मुकदमा उपरोक्त के विवेचक द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। मृतक अमर बरनवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिनांकित 12.8.2020 के अवलोकन से मृत्यु का वजह एण्टीमार्टम हेड इंजरी अंकित होना पाया गया, जिससे स्पष्ट हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा के पुत्र अमर बरनवाल को कहीं पर मारकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से फेक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मु0अ0सं0 126/2020 धारा 363 भा0द0वि0 मे धारा 302,201 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
आज सोमवार को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश हेतु प्रेमचन्द्र बरनवाल के घर पहुँचकर दिपांशी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल से महिला आरक्षियों द्वारा पूछताछ किया गया। कड़ाई पूछताछ के दौरान दिपांशी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मेरे पति को अमर के कारण ससुर प्रेमचन्द्र काफी उपेक्षित किये थे। मेरे पति का व्यापार सही ढंग से न चल पाने के कारण वह काफी असन्तुष्ट रहते थे। करीब 01 वर्ष से मेरे पति इसी उपेक्षा के कारण अमर की हत्या कर रास्ते से हटाना चाहते थे। इस काम के लिये मेरे पति ने दरियापुर के चन्दन यादव से बात किया था तो चन्दन ने इस काम के लिये डेढ़ लाख रुपये माँगा था। मगर बातचीत पर 80000/- रुपये पर बात तय हो गयी थी। यह बात मेरे पति ने मुझे बताई थी। कई बार चन्दन को मेरे पति निराले ने चुपके से बुलाया था और मेरे सामने ही दोनो में बातचीत होती थी। दिनांक 10.8.2020 को भोर में करीब 03 बजे मेरे पति ने चन्दन यादव को फोन करके बुलाया, तो चन्दन अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को मोटरसाईकिल से लेकर आया और गली में मोटरसाईकिल खड़ी कर दिया। मेरे पति ने धीरे से दरवाजा खोला तीनों लोग अन्दर आकर सीढ़ी से छत पर गये थे। छत पर ही अमर सो रहा था जिसे तीनों लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। उपरोक्त घटना के जुर्म में महिला पुलिस द्वारा दीपांशी को हिरासत में लिया गया। तत्पश्चात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त घटना से सम्बन्धित चन्दन यादव पुत्र अभयराज निवासी दरियापुर थाना दीदारगंज बैरकडीह होते हुये अपनी मोटरसाईकिल से शाहगंज जनपद जौनपुर की ओर भागने वाला हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ बैरकडीह बैरियर पर पहुँचकर अभियुक्त के आने की प्रतिक्षा करने लगे कि कुछ ही देर में एक व्यक्ति मोटरसाईकिल से हुब्बीगंज की ओर से आता हुआ दिखायी दिया। मुखबिर ने इशारा करके बताया कि यही वह व्यक्ति हैं। पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए चंदन को गिरफ्तार किया। जिसकी जामा तलाशी से पैन्ट की पीछे की जेब से नकद 10000/-रुपये बरामद हुआ तथा अभियुक्त चन्दन की निशादेही पर मृतक अमर बरनवाल की 01 मोबाइल व 02 सिम को अभियुक्त के दुकान ग्राम राजापुर से बरामद किया गया।

No comments