Breaking Reports

सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार



आजमगढ़ : कोतवाली थाने पर बीते गुरूवार को बृजेन्द दूबे उर्फ हलधर विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी द्वारा थाने पर तहरीर दी कि रुपचन्द पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी कोलघाट के द्वारा हिन्दूओं के देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक के माध्यम से किया है। जिससे समाज में हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है, जो कभी भी बड़ी घटना का रुप ले सकता है। उक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
कोतवाली थाना उ0नि0 कमल कान्त वर्मा व उनकी टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के सम्बन्ध में जो मुकदमा पंजीकृत है उसका अभियुक्त रोड़वेज तिराहे पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त रुपचन्द आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

No comments