जिले में 48 केंद्रों पर होगी खण्ड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा, अभ्यर्थियों को फेसमास्क एवं सेनिटाइजर लाना अनिवार्य
आजमगढ़ : आज शुक्रवार को नेहरू हाल के सभागार में 16 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाली खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2019 को नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैठक की।
जिलाधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2019, लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा को कराये जाने के लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 23000 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों का इन्फ्रारेड थर्मामीटर द्वारा तापमान को मापें, यह भी ध्यान रखें कि परीक्षार्थी मास्क लगाये रहें एवं उनके हाथों को सेनेटाइज भी किया जाय। उक्त परीक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के सार्वजनिक व निजी वाहन आदि परिवहन के व्यवस्थायें चालू रहेंगी। परीक्षा केन्द्र के आस पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार सम्बंधी उपकरण एवं आईटी गैजेट्स ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर फेसमास्क एवं सेनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य है तथा परीक्षा कक्ष में एक घण्टा पूर्व 11.00 बजे से प्रवेश दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात विलम्बतम 15 मिनट 12.15 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने पीने हेतु पानी की बोतल साथ रखें।
No comments