कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए पूरे भारत में सबसे सफल योगी सरकार : कैबिनेट मंत्री
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री संदीप सिंह सोनू के जिले के छतवारा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से एक औपचारिक बैठक की।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी करोना को लेकर पूरी तरह से चिंतित है। हर पहलू पर शासन और प्रशासन कोरोना के ऊपर सफलता पाने के लिए प्रयास कर रहे है। मंत्री ने कहा कि जून से लेकर अगस्त तक का महीना प्राकृतिक आपदा बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित रहता है। मुख्यमंत्री जी के आदेश पर बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकार द्वारा कटान को रोकना आपदा से पीड़ित लोगों को मदद करना पूरी तरह से सरकार अपनी जिम्मेदारी समझ कर कर रही है। आगे मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए पूरे भारत में सबसे सफल प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र राजेश राजभर, क्षेत्रीय मंत्री संदीप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रानू राजभर, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ विनोद राजभर, दयाशंकर राजभर, राजकुमार राजभर, सुरेन्द्र राजभर जिला मंत्री आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments