Breaking Reports

साप्ताहिक बन्दी अब नही होगी, योगी सरकार का बड़ा फैसला


लखनऊ : प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन को समाप्त करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अब प्रदेश में सिर्फ साप्ताहिक बन्दी रविवार को की जाएगी।


    कोरोना संक्रमण की वजह से योगी सरकार ने प्रदेश में काफी समय पहले वीकेंड लॉकडाउन लागू किया था। सीएम योगी के निर्देश के बाद अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और साप्ताहिक बन्दी सिर्फ रविवार को जारी रहेगी। इसके अलावा अब यूपी में बाजारों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। अब सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। जबकि पहले ये समय दिन में 10 बजे से रात 8 बजे तक था।

No comments