लेखपाल से मारपीट व धमकी देने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : महाराजगंज थाने पर लेखपाल सुधीर जायसवाल ने शिकायत दर्ज करायी कि मेरे द्वारा बाढ़ राहत सामग्री बांटे जाने के लिए पूर्व में तैयार की गयी सूची से हटकर एक व्यक्ति द्वारा बंधे से दक्षिण लोगों को जो बाढ़ से प्रभावित नही थे, को राहत सामग्री बांटने हेतु दबाव बनाना तथा मना करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा लेखपाल को मारना पीटना, धमकी देना, कार्य में बाधा डालना, कट्टा तान लेना व बाउचर को फाड़ देना आदि के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर चन्द्रभान यादव पुत्र रामफेर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आज बृहस्पतिवार को महराजगंज थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी चन्द्रभान यादव पुत्र स्व0 रामफेर यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजंगज को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

No comments