घर में घुसकर चोरी करने वाले 04 वांछित चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सर निवासी रत्नेश मिश्रा पुत्र स्व0 विधाशंकर मिश्रा द्वारा थाने पर आकर दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी सहनवाज पुत्र कमरूद्दीन निवासी मोहल्ला उत्तर बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज, जमशेद पुत्र जमालुद्दीन निवासी मोहल्ला ताना बाना बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज, सलमान पुत्र वसीर अहमद मोहल्ला इस्लामपुरा बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज, परवेज पुत्र मुन्नौवर निवासी मोहल्ला बरहतीर जगदीशपुर, थाना-जहानागंज के खिलाफ पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्तगण द्वारा रत्नेश मिश्रा के घर में घुस कर कमरे के अन्दर रखा आभूषण सोने का हार, चार अंगूठी, सोने की एक सीकड़ी और चार कान का झुमका चांदी के आभूषण व चार हजार रूपया नगद चुरा ले गए।
आज शुक्रवार जहानागंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा से सम्बन्धित वाछिंत आरोपी सहनवाज पुत्र कमरूद्दीन, जमशेद पुत्र जमालुद्दीन, सलमान पुत्र वसीर अहमद व परवेज पुत्र मुन्नौवर को ग्राम रामपुर के सठियांव मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी किये गये चार अंगुठी, एक चैन, एक हार, एक जोड़ी टफ्स पीली धातु के रोलगोल्ड बरामद किया है।

No comments