Breaking Reports

पुलिस टीम पर हमला करने वाला अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार


आजमगढ़ :
कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधियों की धड़-पकड़ करने के लिए लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग की जा रही थी। तभी सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली थाना क्षेत्र के एक माडल शॉप पर करीब 1 माह पहले जो पुलिस टीम पर हमला कर दिया और 2 व्यक्ति फरार हो गये थे। उसमें से एक व्यक्ति भवरनाथ मोड़ के पास खड़ा है। उसके पास अवैध असलहा भी है। उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी निखिल सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी निखिल सिंह के पास से एक .315 बोर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

No comments